तेजाजी मंदिर पर हुआ महा भंडारे का आयोजन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

करोना काल के पश्चात दो वर्ष बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुनः धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। अभी सरकार द्वारा समस्त धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से छूट देने के बाद इस वर्ष तेजा दशमी को स्थानीय बस स्टैंड के समीप स्थित तेजाजी मंदिर प्रांगण में तेजाजी मंदिर समिति द्वारा महा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 12 बजे की आरती के बाद शाम 6 बजे तक चालू रहता है। इस भंडारे में पिटोल से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा महा प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया जाता है। यह भंडारा पिटोल नगर के समस्त हिंदू समाज वर्ग के लोगों के जन सहयोग से किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.