अपनो की सुरक्षा के लिए गोपाल कॉलोनी के रहवासी पहुँचे कलेक्टर एवं एसपी के पास, कलेक्टर ने पढ़ाया संस्कारों का पाठ तो एसपी ने दी तत्काल राहत..

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

शहर की गोपाल कॉलोनी में बुधवार रात बैंक कर्मी राजू राठौर को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में राजू को सिर और पसलियों में गंभीर चोट पहुंची थी। हालांकि स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन प्रतिदिन हो रहे हादसों को लेकर गोपाल कॉलोनी के रहवासी भयभीत और आक्रोशित है। रहवासियों ने बताया कि पिछले माह गोपाल कॉलोनी में सड़क का नवीनीकरण कार्य हुआ है जिसमें कई विसंगतियां हैं, जैसे सभी गति अवरोधक खत्म कर दिए गए हैं.. साइड सोल्डर एवं अप्रोच का निर्माण भी नहीं किया गया है। इतना ही नहीं साइड सोल्डर एवं अप्रोच न होने के कारण प्रतिदिन यहां हादसे हो रहे हैं। इससे रहवासी अत्यधिक परेशान हो रहे हैं। 

ज्ञात हो कि 24 मार्च शाम को मंदिर से घर जाते समय सड़क किनारे पैदल चल रहे एक 83 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षक को एक तेज रफ्तार  बाइक सवार  ने टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी आहार नली कट गई थी। चंद घंटों में ही मौत हो गई थी। बुधवार रात उसी गली के निवासी राजू राठौर के साथ हुए हादसे के बाद रहवासियों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। आक्रोशित रहवासियों ने अपने लोगों की सुरक्षा के लिए कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा से  राजगढ़ नाका से टंट्या मामा चौराहे तक सात जगह स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, लेकिन कलेक्टर ने नियमों का हवाला देते हुए तीन जगह ब्रेकर बनाने की सहमति जताई एवं एमपीआरडीसी को 7 दिन के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया।   इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर पर सफेद कलर से पट्टियां करने के लिए भी कहा जिससे कि रात में वाहन चालक स्पीड ब्रेकर को पहचान सके।

संस्कारो का पाठ

रहवासियों ने कलेक्टर से शाम 6:00 बजे बाद नाबालिक बच्चों द्वारा तेज गति से जो बाइक चलाई जाती है एवं स्टंट किए जाते हैं उस तेज गति  पर नियंत्रण लगाने की भी मांग की, लेकिन कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शिकायतकर्ताओं को अपने  बच्चों को संस्कार देने की बात कही, कहां की आप अपने बच्चों को संस्कार दें ..हमारे यहां से शुरुआत होगी तो ही सुधार आएगा। रहवासी इससे असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता से मिलने पहुंचे। एसपी आशुतोष गुप्ता ने रहवासियों की समस्या का निराकरण कर तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनिल बामनिया को पिछले 15 दिनों की रिकॉर्डिंग देखने और बाइक पर स्टंट मारने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कोतवाली के सामने सड़क पर जिगजैग बनाने के लिए कहा। 

7 दिन के अंदर एमपीआरडीसी 3 जगह बनाएगा स्पीड ब्रेकर 

रहवासियों और कलेक्टर की बातचीत में तीन जगह चिन्हित की गई है, जहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाना है। रहवासियों की मांग पर पुलिस कोतवाली के आगे जहां स्लोप खत्म होता है। गोपाल मंदिर के सामने एवं शीतला माता मंदिर के सामने बनाने पर सहमति जताई। रहवासियों ने यातायात थाने के सामने भी स्पीड ब्रेकर की मांग की लेकिन कलेक्टर ने स्पोंडिलाइटिस बीमारी का हवाला देते हुए ज्यादा स्पीड ब्रेकर बनाने से साफ इनकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.