मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कहा जाता है कि उद्देश्य अच्छा हो तथा मन में सेवा भावना की सच्ची लगन हो तो कई कार्य असाध्य नहीं होता है। ऐसा ही असाध्य कार्य को साध्य कराया है लोकप्रिय झाबुआ आलीराजपुर लाइव ने, जिसने विगत 2 दिनों तक एक नि:संतान वृद्ध कुष्ठ रोगी महिला की परेशानी को प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया और प्रशासन ने तीसरे दिवस महिला को सरकारी वाहन से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ “करुणा सदन” तक पहुंचाया। जहां पर उसकी समुचित देखभाल हो सकेगी।
