नानपुर से जितेंद्र वाणी
नानपुर प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया। जिसमे जिला प्रेस क्लब के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। आयोजन बहुत ही शानदार रहा।
इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया। होली खेलने के बाद सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के वरिस्ट सम्मानिय अशोक जी ओझा, अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश तंवर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र वाणी शुभम, जिला सचिव यतींद्र सोलंकी, जिला राकेश चौहान, वसीम राजा, सोहेल कुरेशी, गफार खान, गौरव मैलाना, लाला ओझा, सोनू मंसूरी, वरिष्ट पत्रकार शफाकत दाऊदी, प्रदीप क्षीरसागर, पूर्व प्रेस क्लब नानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र आर वाणी, देवेंद्र सोनी, राजेश राठौड़, विवेकानंद गुप्ता, घनस्याम माली, जितेंद्र वाणी लाला, रिजवान शेख मक़सूद कार्यक्रम के बाद आभार नानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज ने माना।
