आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 10 वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय निःशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा

0

थांदला। आज के इस आपा थापी एवं व्यस्ततम जीवन में व्यक्ति द्वारा मानव सेवा का कार्य जेहन में लाना संभव सा नहीं लगता हैं। किंतु उत्कृष्ट भावना हो और सेवा के प्रति समर्पण हो तो व्यक्ति हो या संस्था, समय निकाल ही लेता हैं। ऐसी ही एक संस्था यहां जैन सोश्यल ग्रुप के रूप में संचालित हो रही हैं। जिसके सदस्य अपने अतिव्यस्ततम समय में से महत्वपूर्ण प्रसंगों को स्मरण रखकर मानव सेवा के पुनीत कार्य करने का बेड़ा उठाकर पुण्य लाभ ले ही लेते हैं। इसी के तहत असीम आस्था के केंद्र आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 10 वीं पुण्यतिथि पर जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान एवं दृष्टि नेत्रालय दाहोद के सहयोग से विशाल दो दिवसीय निःशुल्क नैत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रखा हैं। यह शिविर 27 व 28 मार्च को जैन समाज का नोहरा महावीर भवन पर लगेगा। जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की आंखों की सूक्ष्मता से जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा। दोनों दिन आंखों की जांचकर चश्में के नंबर निकालकर जरूरतमंदों को चश्में व दवाई निःशुल्क वितरित की जाएगी। ग्रुप के सचिव अमित शाहजी के अनुसार अत्याधुनिक उपकरण ग्रीन लेजर डायोड लेजर के माध्यम से मोतियाबिंद, काँचबिंद, पर्दे की तकलीफ, आंख के जाले, आंखों का टेढ़ापन, तिरछापन, आंख लगी चोंट, आंख से पानी झरना, आंखे लाल होना, आंखों में सूजन आना, आंखों के कारण सिर दर्द होना आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण के बाद उपचार कर निःशुल्क दवाई दी जाएगी। वहीं चयनित मरीजों को दाहोद ले जाकर दृष्टि नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इसमें मरीज को ले जाना, वापस लाना, आवास व भोजन आदि समस्त व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आंखों से संबंधित बीमारियों के मरीजों से आह्वान किया कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर शिविर स्थल पहुंचकर लाभांवित होवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.