मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे बाइक सवार ने रोड किनारे पैदल चल रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ
गोपाल कॉलोनी में गोपाल मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। सेवानिवृत्त शिक्षक प्रतिदिन गोपाल मंदिर जाते थे। मंदिर से घर जाने के दौरान शाम 5 बजे हुए इस हादसे से रहवासी आक्रोशित है, टक्कर के बाद वृद्ध वहीं बेहोश हो गए। जिन्हें आसपास के दुकानदारों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। आहार नली कट जाने के कारण मामला गंभीर था, डॉक्टर ने बाहर ले जाने की बात कही । परिजन दाहोद उपचार के लिए रवाना हुए, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
