शीतला सप्तमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

0

थांदला। बीते 2 वर्षों से कोरोना के प्रभाव के चलते विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो रही थी परंतु इस वर्ष कोरोना मुक्त होते है। सभी पर्वों में श्रद्धालुओं में पहले जैसा उत्साह नजर आया। शीतला माता सप्तमी पर भी पूर्व की तरह ही लंबी-लंबी कतारें एवं देर रात से शुरू होने वाला पूजन अर्चन पुनः प्रारंभ हुआ।  

मां शीतला जी के महापर्व शीतला सप्तमी महोत्सव बड़े उल्लास और धूम धाम से  मनाया गया।  2 वर्षों से कोरोना  के चलते सभी त्योहारों मैं उत्साह कम रहा इस वर्ष होली के बाद सभी त्योहारों में रौनक दिखाई दी।  होली के बाद से ही सात दिनों तक भक्तो का तांता मंदिर में लगा रहा। महिलाओं द्वारा प्रतिदिन प्रातः शीतला माता को जल चढ़ाने का क्रम होली से लेकर सप्तमी तक चलता रहा। सप्तमी के दिन माता बहने एक दिन पूर्व बनाए नैवेद्य को ब्रह्म मुहूर्त के पूर्व से ही श्री शीतला माता मंदिर पहुंच कर अर्पण किए, एवं पूजन अर्चन किया ,अपने परिवार को रोग मुक्त रखने हेतु तथा घर में सुख शांति हेतु माताजी से प्राथना कर पूजन किया। देर रात्रि से महिलाओं का पूजन अर्चन करने हेतु मंदिर में तांता लगा रहा जो कि शीतला सप्तमी के पूरे दिन जारी रहा।

प्रजापति समाज ने की व्यवस्था

माताजी के मंदिर में प्रजापति समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की गई‌ ।पूजा हेतु समस्त व्यवस्था समाज के द्वारा की  गई। सप्तमी की एक रात पूर्व रात्रि में जागरण कार्यक्रम में भक्त मलूक दास रामायण मंडल द्वारा द्वारा सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया गया । जिसमे  विश्व मंगल ताराखेड़ी के भक्त जनक जी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। समाज के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति,उपाध्यक्ष योगेश प्रजापति,सचिव कमलेश प्रजापति, जगदीश पटेल प्रजापति  ,कालूराम प्रजापति, महेश गढ़वाल, शांति लाल जी प्रजापति, प्रकाश प्रजापत तथा नव निर्मित महोत्सव सेवा सदस्य के उपाध्यक्ष हेमंत,महेंद्र,सचिव जयेश,कोषाध्यक्ष रितिक,सदस्य  मनीष,नंदू संदीप,राकेश, सोनू,गोविंद,जितेंद्र,राहुल और समाज के सभी सदस्यों ने महोत्सव को सफल बनाने में कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.