आईएसओ प्रमाणित हुआ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं थाना

0

थांदला। बीते कुछ समय में थांदला थाना परिसर अपने अलग ही स्वरुप में नजर आ रहा है। पूरे थाना परिसर एवं अनुविभागीय कार्यालय को सुव्यवस्थित करवाया गया है। पुलिस परिसर जीर्णोद्धार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं थाना थांदला व थाना परिसर को आईएसओ 9001:2015 अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

अवार्ड समारोह में पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज चंद्रशेखर सोलंकी, एसपी आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले द्वाराअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं थाना  परिसर का निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत आयोजित समारोह के दौरान अनुविभागीय अधिकारी एमएस गवली को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय हेतु एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को थाना थांदला  हेतु आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के जीर्णोद्धार का फीता काटकर  निरीक्षण किया। जहां की कार्यालय व्यवस्था, अभिलेखों का व्यवस्थापन, बैठक व्यवस्था एवं स्वच्छता देखकर प्रभावित हुए।

थाना परिसर का भी फीता काटा व  निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कक्ष,  अभिलेखों का व्यवस्थापन, माल खाना,  सीसीटीवी रूम, जनसेवा डेस्क सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया एवं कहा कि थाना परिसर में आकर सकारात्मक उर्जा का एहसास हो रहा है। दोनों कार्यालयों को सुव्यवस्थित किया गया है एवं अपेक्षा है कि आगे भी इसी तरह का रखरखाव दोनों कार्यालय में देखा जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ‌। डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी,  एसपी आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले का एसडीओपी एमएस गवली ,थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने स्वागत किया ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा हमारे पुलिस थाना पर देशभक्ति एवं जन सेवा अंकित होता है निश्चित ही हम लोग देशभक्ति तो कर ही रहे हैं परंतु हेल्प डेस्क के माध्यम से हमें जनसेवा भी करना आवश्यक है, कोई भी फरियादी जब पुलिस थाना मैं आता है तो उसकी सुनवाई अवश्य हो एवं संतुष्ट होकर यहां से जाना आवश्यक है। किसी भी संस्था या कार्यालय को निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के उपरांत ही यह आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। जिस तरह से दोनों कार्यालयों को सुसज्जित किया गया है निश्चित ही वे आईएसओ अवार्ड से सम्मानित होने के हकदार है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा अनुविभागीय अधिकारी एमएस गवली एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है जिन्होंने दोनों कार्यालयों का पूरा परिदृश्य बदल कर बहुत ही सुंदर कर दिया है। आयोजन को आईएसओ मार्गदर्शक जितेंद्र खंडेलवाल द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौहान एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आनंद सिंहवास्कले द्वारा किया गया।  आयोजित कार्यक्रम के  पश्चात डीजीपी चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा महिला डेस्क जब तक किए गए वाहनों एवं बगीचे का भी निरीक्षण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.