भगोरिया का आज अंतिम दिन, कल चूल पर चलकर उतरेंगे मन्नते

0

बरझर से इरसाद खान की खास रिपोर्ट                      

जिले मे भगोरिया पर्व का आज अंतिम दिन है । आज भगोरिया पर्व समाप्त होने के बाद रात्रि में होली दहन कि जाता है‌ जो होली दहन आज रात्रि मे बरझर में पटेल द्वारा किया जायेगा।

‌बरझर में आज रात्रि में होली दहन बरझर के पटेल भारता भाई द्वारा किया जायेगा।  जिसे लेकर बरझर कस्बे में बस स्टेंड पर 10.15 बजे रात्रि को होली दहन कि  जाने को लेकर गांव के डोंडी पिटने वाले गला डावर ने डोंडी पिटवाकर बाजार में ऐलान किया। होली दहन में बड़ी संख्या में आसपास के लोग ढोल मांदल लेकर अपनी मन्नत पुरी करने पहुचेगे।

शुक्रवार को होगी चूल, मन्नत धारी अंगारों पर चलेंगे

बरझर में रात्रि में होली दहन के बाद अगले दिन चूल का त्योहार होता है। होली के अंगारों पर एक बड़े और लम्बे खड़े में लकडीयो में आग लगाकर दहकते अंगारो  पर मन्नतधारी नंगें पेर चलते है। ये दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलता है। मांदल की थाप पर होली पर लगा झण्डा ढोल पर लगाकर ग़ैर निकालकर घर-घर घुम कर होली गोट लेते हे ओर बड़ी खुशी के साथ गांव वाले 50 रू से लेकर 500 रूपरे तक मांदल गैर के समुह को देते हैं। नाचते कुछ हुये बाजार से अपनी घर की ओर मांदल की थाप पर निकल जाते है और इसके बाद शादीयों का दोर चालू हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.