भाजपा, कांग्रेस तथा भील सेना ने ढोल मांदल पर गेर निकाली

0

मयंक गोयल@आम्बुआ

आदिवासी संस्कृति का महापर्व भगौरिया आज आम्बुआ में पुलिस तथा प्रशासन की निगरानी में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। मेले में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री के साथ साथ खेल खिलौने की जमकर बिक्री हुई, ग्रामीणों ने मेले में झूले चकरी आदि का जमकर लुफ्त उठाया। भाजपा, कांग्रेस तथा भील सेना ने ढोल मांदल के साथ परंपरागत गेर निकाली। समाचार लिखे जाने तक भगौरिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के समाचार है।

भगौरिया सुबह लगभग 10 बजे से प्रारंभ हुआ मेले में बाहर से अनेक छोटे बड़े व्यापारियों ने खाद्य सामग्री के साथ-साथ खिलौने, कपड़े, फलों तथा मिठाई, नमकीन, ठंडई की दुकानें लगाई जहां पर  पूरे दिन भारी भीड़ रही तथा जमकर बिक्री हुई।

ग्रामीणों ने झूले चकरी का जमकर लुफ्त उठाया भगौरिया मेले में छोटे-छोटे बच्चों के अलावा युवक-युवतियों तथा अनेक  बुजुर्गों ने भी भाग लिया मेले के समापन के पूर्व भाजपा, कांग्रेस तथा भील सेना ने ढोल मांदल की थाप पर बांसुरी की धुन पर नाचते हुए परंपरागत तरीके से गेर निकाली। भगौरिये में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन एवं ग्राम पंचायत की ओर से माकूल व्यवस्था की गई समाचार लिखे जाने तक भगौरिया शांतिपूर्वक संपन्न होने का समाचार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.