पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर कांग्रेसी विधायको ने विधानसभा सदन से किया वाक आउट

0

आलीराजपुर। कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने को लेकर विधानसभा मे कांग्रेसी विधायकों ने सदन से नारेबाजी कर वाक आऊट कर दिया। उल्लेखनीय है की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल द्वारा ध्यानाकर्षण सदन में प्रस्तुत किया गया है। विधायक पटेल ने बताया की प्रदेश के दो लाख 86 हजार शिक्षक, डेढ़ लाख संविदाकर्मी और 48 हजार स्थाईकर्मी अंशदाई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग काफी समय से कर रहे हैं। अंशदाई पेंशन में 10% अंशदान कर्मचारी के मूल वेतन से कटता है तो 14% सरकार अपनी ओर से मिलाती है। कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर 50% का भुगतान एकमुश्त कर दिया जाता है और शेष राशि से पेंशन दी जाती है। यह राशि 3–4 हजार रुपए से अधिक नहीं होती है, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे है। प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में और पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पिछले 2 साल में 113 से ज्यादा छोटे बड़े आंदोलन हुए। विधायक पटेल ने बताया की राजस्थान सरकार ने कर्मचारी हित में निर्णय लिया है, वैसा ही मध्य प्रदेश सरकार को भी करना चाहिए। इससे महंगाई के इस दौर में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। भाजपा सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा किया जाना गंभीर चिंता का विषय है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.