थांदला। यूक्रेन से लौटी नगर की दोनों बेटियों का सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा मुलाकात कर स्वागत किया। सबसे पहले यूक्रेन से लौटी कशिश चौधरी का उनके निवास स्थान पर पहुंच कर , स्वागत किया। जिसके पश्चात नगर परिषद कार्यालय में रिचा धानक का भी स्वागत किया। साथ अंकुर योजना के तहत इन बेटियों के साथ मिलकर नगर परिषद कार्यालय में पौधारोपण भी किया।
