चेक बाउंस के फरार वारंटी को पुलिस ने बाग से दबोचा

0

नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ

झाबुआ के कालिदास मार्ग निवासी वाहिद शेख को पुलिस ने अपनी सूझ – बूझ से समीपस्थ जिला धार के बाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। विदित है कि वाहिद शैख विगत कई वर्षों से झाबुआ के कई लोगों से पैसे उधार लेकर भूमिगत हो गया था। फरियादी नईम शेख, कामिल हुसैन एवं अन्य द्वारा आरोपी वाहिद शैख के द्वारा दिए गए चेक भी बैंक में लगाए गए थे, लेकिन चेक बाउंस होने के बाद इनके द्वारा न्यायालय में अपील की गई थी। दिनांक 13-07-17 को न्यायिक  मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  देवदत्त द्वारा आरोपी वाहिद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट  जारी किया गया था, तब से ही पुलिस को आरोपी वाहिद की तलाश थी। मुखबिर द्वारा झाबुआ थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र पूरी को सूचना दी गई की वाहिद शेख बाग जिला धार में हाल में निवासरत है, चूंकि आरक्षक जितेंद्र अपने किसी निजी कार्य से छुट्टी पर थे तब जितेंद्र द्वारा थाना प्रभारी झाबुआ को सूचना दी गई एवं थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आरक्षक जितेंद्र पुरी ने वाहिद को बाग में दबिश देकर थाना बाग लाया गया। जहां झाबुआ कोतवाली की टीम ने पहुँच कर आरोपी वाहिद की सुपुर्दगी ली। वाहिद पर धारा 138 के मुकदमा दर्ज है, फिलहाल आरोपी वाहिद को न्यायालय में पेश किया गया है।

वर्ष 2017 में आरोपी वाहिद शेख के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, तब से ही आरोपी की तलाश थी.. मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

सुरेंद्र सिंह गाडरिया, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.