आलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के जन्मदिन नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर व पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने अस्पताल पहुंचकर फल व बिस्किट वितरित किए। निर्मला डावर, माधोसिंह डावर ने डिलेवरी वार्ड, बच्चा वार्ड व मरीज वार्ड पहुंचकर सभी को फल व बिस्किट वितरण कर मरीजों का हाल चाल जाना व ईश्वर से सभी को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
– पूर्व विधायक ने करवाया आंखों का चेकअप
