खतीजा पेट्रोल पंप के सामने 14 मार्च को भगोरिया पर्व मेला लगाने का निर्णय

0

फिरोज खान@आलीराजपुर

जिले में 11 मार्च से भगोरिया पर्व शुरू हो रहा है। इसके चलते जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अधिकारियों मेला स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिए हैं। इसी के चलते एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी ने आजाद नगर भाबरा में मेला स्थल का जायजा लिया।

आजाद नगर भाबरा में तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी विजय देवड़ा व नगर परिषद सीएमओ इकबाल मनिहार ने मंडी, डाक बंगला मैदान व खतीजा पेट्रोल पम्प के सामने खाली भूमि को मौके पर पहुंच कर देखा। जिसमें गत वर्ष लगा भगोरिया भाबरा दोहोद मार्ग  पर्व खतीजा पेट्रोल पंप के सामने 14 मार्च सोमवार को भगोरिया लगाने का निर्णय लिया गया। चारों तरफ से खुल्ली जगह है जो झूल दुकानों व मेले में आने वाली जनता के लिए प्रर्याप्त है । साथ ही तहसीलदार ने तोमर ने सीएमओ मनिहार को पेयजल के लिए बस स्टैंड से लेकर मेला ग्राउंड तक पानी के टैंकर की व्यवस्था करने व पुलिस का एक केम्प टेंट लगाकर मेले पर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए थाना प्रभारी विजय देवड़ा को कहा, ताकी भगोरिया पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। तहसीलदार तोमर ने सीएमओ मनिहार को अतिथि स्टेज बनाने को कहाz जहां वरिष्ठ अधिकार आए तो बैठकर भगोरिया का आनंद ले सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.