झाबुआ। तेल एवं गैस संरक्षण के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण पखवाडा का आयोजन 16 से 31 जनवरी तक सभी तेल एवं गैस कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। गेल झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक ओएंडएम प्रभारी अधिकारी गेल झाबुआ के नेतृत्व में 16-31 जनवरी तक तेल एवं गैस संरक्षण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाडे के आयोजन का मुख्य उद्देश्य तेल एवं गैस संरक्षण को बढावा देने के लिए इस संदेश को जनता तक पहुंचाना है ताकि भविष्य के लिए तेल एवं गैस का संरक्षण किया जा सके जो सीमित मात्रा में प्रकृति की गोद में उपलब्घ है। तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा 2016 के दौरान गेल झाबुआ द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की जा रही है। प्रचार-प्रसार के लिए मास रैली, मैराथन दौड, मानव-श्रृंखला, निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, तकनीकी सत्र, क्विज, प्रदर्शनी, बैनर एवं होर्डिंग आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस वर्ष इस पखवाड़े का थीम है-‘ईंधन हो स्वच्छ, जन गण रहें स्वस्थ। शपथ ग्रहण समारोह के साथ 16 जनवरी को इस पखवाडे का शुभारंभ हुआ। असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी, गेल झाबुआ ने तेल एवं गैस के संरक्षण एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी कार्मिको को शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह मानव-जाति तथा भावी पीढी के विकास हेतु वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकता की गुणवत्ता से समझौता किए बिना उर्जा के प्रत्येक कण का संरक्षण करे। गेल टाउनशिप स्थित केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा तथा गेल कार्मिको द्वारा मास रैली तथा मानव श्रृखला का आयोजन किया गया। यह रैली गेल टाउनशिप के कालोनी गेट से आरंभ होकर जेल चौराहा होते हुए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप तक निकाली गई। इस रैली में तेल बचाओं, देश बचाओ का नारा लगाकर तेल एवं गैस संरक्षण के संदेश का बडे पैमान पर जनता में प्रचार-प्रसार किया गया। तेल एवं गैस के सरंक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार के पम्पलेट का वितरण भी किया एवं सार्वजनिक स्थानो सभी पेट्रोल पम्पों पर पोस्टर लगाए गए।
Trending
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत मंत्री निर्मला भूरिया ने पशुपालक को दिया उत्पादन दोगुना करने का मंत्र
- छकतला के जामली गाँव में 6 फीट लम्बा अजगर पकड़ा गया
- लंबे समय से थमी बारिश एक बार फिर शुरू हुई, सुबह से हो रही बारिश
- नशामुक्त भारत अभियान एवं ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह के तहत मशाल रैली निकाली
- अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भंडारा संपन्न हुआ
- बुजुर्ग दंपति से हुई लूट, सोने की चेन और कान की बाली छीन कर ले गए बदमाश
- सिकलसेल मरीजों को नहीं मिल पा रही दवाइयां, जिला मुख्यालय पर मिल रही दवाई लेकिन ब्लॉक में नहीं
- मुख्यमंत्री दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान, थांदला में SDM और CEO ने पशुपालकों से की भेंट
- विजयादशमी मवेशी मेले में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ
- पंचाल समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन राज्यों के समाज जन, परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने तलाशे जीवन साथी