जोबट से नानपुर मार्ग पर ग्राम मोही में रोड की हालत बेहद ख़राब

0

बड़ी खट्टाली @विजय मालवी

खट्टाली से दो किलो मीटर की दूरी पर स्थित जोबट नानपुर मार्ग पर ग्राम मोही में पलासदा से मोही तक लगभग 2 किलो मीटर का रोड वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के आपसी विवाद के कारण नही बन रहा है जिसका ख़ामियाज़ा क्षेत्र की जनता को व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा हे स्मरण रहे की उक्त रोड निर्माण जोबट से नानपुर मार्ग की स्वीकृति 67 करोड़ रुपए की मध्यप्रदेश शाशन द्वारा एम पी आर डी सी के माध्यम से स्वीकृत हुई थी उक्त कार्य माह मार्च 2022 तक सम्बंधित ठेकेदार को पूर्ण करना हे सम्बंधित रोड निर्माण के ठेकेदार द्वारा लगभग 20 किलो मीटर रोड का कार्य एवं पुल पुलिया बना दिए हे मात्र  2 किलो मीटर का रोड बचा हैं।

खराब सड़क के कारण वाहन चालक परेशानी उठा रहे हैं।

गत दिनो क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने भी उक्त रोड का अवलोकन किया था श्रीमती रावत ने इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से भेंट कर उक्त महत्वपूर्ण समस्या से अवगत कराया ।स्थानीय ग्राम के रमेश मेहता ने  विधायक श्रीमती सुलोचना रावत को अवगत कराया की  लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के आपसी विवाद के कारण उक्त रोड नही बन रहा हैं जबकि जोबट से नानपुर मार्ग पर लम्बे समय से वाहनो का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा हे  विधायक श्रीमती रावत ने बताया की वे शीघ्र ही ज़िला कलेक्टर से भेंट कर जोबट नानपुर मार्ग पर ग्राम मोही में आ रही रोड निर्माण की बाधाओं के सम्बंध में चर्चा करेगी एवं लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त बैठक  कर उक्त महत्वपूर्ण समस्या का त्वरित निराकरण करे।

क्या कहते हैं जवाबदार

– ज़िला कलेक्टर एवं वन विभाग लोक निर्माण विभाग के ज़िला अधिकारियों को ग्राम मोही मार्ग स्थल पर बुलवाकर मोआयना करवाया जावेगा एवं अतिशीघ्र उक्त महत्वपूर्ण समस्या का त्वरित निराकरण किया जावेगा श्रीमती रावत ने बताया की मुझे क्षेत्र के भ्रमण के दोरान क्षेत्रवासियो ने उक्त रोड से आ रही विभिन्न कठिनाइयों से अवगत कराया हैं।

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत

– ग्राम मोही में रोड निर्माण की भूमि वन विभाग की हैं वन विभाग द्वारा रोड निर्माण हेतू सम्बंधित भूमि का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया हैं स्वीकृति आने के बाद भूमि हस्तांतरण की जावेगी उसके बाद ही कार्य प्रारम्भ होगा ।

एमएस चौहान एस डी ओ वन विभाग भाबरा जोबट

– जोबट नानपुर मार्ग पर ग्राम मोही में 20 फ़िट पर पूर्व में रोड बना हुआ हे जिसपर आवागमन के साधन चल रहे हे जो लोक निर्माण विभाग का मार्ग हे वर्तमान में रोड निर्माण 35 फ़िट पर बनेगा जिसमें कुछ ज़मीन वन विभाग की हे हमारे विभाग का प्रयास हे की दोनो विभागों में स्वीकृति के बाद शीघ्र ही रोड निर्माण एम पी आर डी सी द्वारा करवाया जावेगा रोड बन जाने के बाद क्षेत्र वासियो को सुविधा मिलेगी 

विजय पटेल एसडीओ लोक निर्माण विभाग जोबट

Leave A Reply

Your email address will not be published.