रितेश गुप्ता@थांदला
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में से एक छात्रा कशिश चौधरी अपने घर को लौट चुकी है, तो वहीं रिचा धानक भीषण बमबारी के बीच खारकिव से लगभग 20 घंटे का सफर तय कर यूक्रेन से बाहर हंगरी देश में पहुंच चुकी है। तो वही प्रज्वल अभी भी एंग्री देश की सीमा से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। अपने अपने परिजनों से हुई बातचीत के दौरान प्रज्वल ने अपने पिता आनंद अमलियार को बताया कि वह यूक्रेन के लिविव शहर से निकलकर हंगरी की बॉर्डर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है ।
