दिनेश वर्मा@झाबुआ लाइव
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समक्ष छात्राओं ने आवासीय विद्यालय की अव्यवस्थाओं को उजागर किया था। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था।
एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास पेटलावद की छात्राओं द्वारा महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया कि छात्रावास मे गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया जा रहा है एवं संस्था की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। कलेक्टर जिला झाबुआ ने प्रथम दृष्टया उक्त आरोप प्रमाणित होना पाया। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग मप्र भोपाल द्वारा दूरभाष पर दिए गए निर्देश के तारतम्य् में 25 फरवरी को संभाग स्तर से जांच दल का गठन किया जाकर जांच करवाई गई। जांच दल द्वारा 27.2.2022 को दिये गये प्रतिवेदन कहा गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद में योगेन्द्र प्रसाद प्राचार्य का संस्था एवं छात्रावास पर प्रशासकीय नियंत्रण नही है, जबकि संस्था एंव छात्रावास का प्रशासकीय नियंत्रण एवं वित्तीय अधिकार प्राचार्य के अधीन रहता है। ]
