जैन सोश्यल ग्रुप थांदला द्वारा शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

0

थांदला। आज के इस आपा थापी एवं व्यस्ततम जीवन में व्यक्ति के अपने स्वयं के ही कई कार्य नहीं हो पाते हैं। ऐसे में किसी मानव सेवा का कार्य जेहन में लाना संभव सा नहीं लगता हैं। किंतु उत्कृष्ट भावना हो और सेवा के प्रति समर्पण हो तो व्यक्ति कहीं भी कभी भी समय निकाल ही लेता हैं। ऐसी ही एक संस्था जैन सोश्यल ग्रुप के रूप में संचालित हो रही हैं। जिसके सदस्य अपने अतिव्यस्ततम समय में से महत्वपूर्ण प्रसंगों को स्मरण रखकर मानव सेवा के पुनीत कार्य करने का बेड़ा उठाकर पुण्य लाभ ले ही लेते हैं। इसी के तहत असीम आस्था के केंद्र आचार्यश्री उमेशमुनिजी की 90 वीं जन्मजयंती के अवसर  पर ग्रुप के तत्वावधान में मानव सेवा पुनीत कार्य के रूप में मनाई गई। ग्रुप द्वारा स्थानीय नये बस स्टैंड पर बाहर से आने जाने वाले यात्रियों की तकलीफों के मद्देनजर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती किरण पावेचा, ललित-ममता कांकरिया, अरुण गादिया, चंद्रकांत पिचा, कमलेश-इंदु कुवाड द्वारा किया गया। प्याऊ के शुभारंभ के पूर्व सभी सदस्यों द्वारा नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप किए गए। गौरतलब हैं कि जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा आचार्यश्री की जन्म जयंती के अलावा पुण्यतिथि आदि विभिन्न महत्वपूर्ण प्रसंगों पर मानव सेवा का इस तरह का पुनीत कार्य प्रायः किया जाता हैं। ऐसे सेवा कार्य करने से ग्रुप सदस्यों को सुकून मिलता हैं। इस अवसर पर गोपाल घोड़ावत, उमेश चौधरी, रतनलाल जैन के अलावा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष हितेश शाहजी, अध्यक्ष महावीर गादिया, सचिव अमित शाहजी, उपाध्यक्ष अल्केश लोढा, कोषाध्यक्ष अभिषेक मेहता, सहसचिव अक्षय जैन, चिराग घोड़ावत, अंजल शाहजी, अर्पित मेहता, अंकित जैन आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.