यूक्रेन में फंसे थांदला के तीन छात्रों में से एक छात्रा दिल्ली पहुंची

0

थांदला। यूक्रेन और रूस के भायावह युद्ध के बीच थांदला की कशिश चौधरी यूक्रेन से निकलकर बुधवार सुबह 9:00 बजे दिल्ली पहुंची । बीते 7 दिनों से चल रहा है यूक्रेन रूस के युद्ध के बीच फसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को भारत सरकार द्वारा मिशन गंगा के तहत स्वदेश वापसी का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच थांदला के 3 मेडिकल छात्रों में से एक छात्रा कशिश संजय चौधरी स्वदेश पहुंचने में कामयाब हो गई है। कशिश के भारत पहुंचने की खबर से पिता संजय चौधरी, माता आशुका चौधरी सहित परिजनों ने राहत की सांस ली, साथ ही भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। 2 दिनों तक कशिश युद्ध के भयावह माहौल के बीच में रही। उसके बाद 15 से 20 किलोमीटर का  पैदल सफर तय कर पोलैंड पहुंची, जहां माइनस -5 डिग्री तापमान में 2 दिन बिताए। इस कठिन परीक्षा के बाद कशिश अपने घर लौट रही है। परिजन एवं नगरवासी कशिश के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं। बुधवार देर रात तक कशिश के थांदला पहुंचने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.