सुनील खेड़े @ जोबट
जोबट नगर के समीप विश्वप्रसिद्ध उण्डारी महादेव का मंदिर स्थित है जहां आज शिवरात्रि होने के चलते सुबह से ही लाखों श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुचें है । अलीराजपुर के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल अपनी पत्नी सेना पटेल व परिवार के साथ महादेव मंदिर पहुंच कर दर्शन लाभ लिया साथ ही पटेल परिवार की और से श्रद्धालुओं को 21 किलो प्रसादी का भी वितरण किया गया। हर वर्ष परंपरागत अनुसार उण्डारी महोदव पर भक्तो की गैर(जुलस) निकाला जाता है जिसमे महेश पटेल भी अपने समर्थको के साथ नांचते-थिरकते हुए मंदिर पहुचे । पटेल ने क्षेत्रिय परंपरा अनुसार ढोल बजाते हुए मंदिर की प्रक्रिमा भी की। इस अवसर पर महेश पटेल के साथ उडारी सरपंच भुरू भाई अजनार, समाज सेवी मोनू बाबा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, डॉ राम पटेल राहुल परिहार, जीतू अजनार, जीतू देवड़ा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
