महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भूतभावन भोले शंकर तथा माता पार्वती के प्रिय महाशिवरात्रि क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाने के समाचार है। शिवालयों में सुबह से लेकर रात्रि तक पूजन अर्चन तथा आरती का क्रम चलता रहा इस वर्ष मंदिरों में भीड़ अधिक दिखाई दी।

विगत कोरोना के कारण महाशिवरात्रि पर्व केवल औपचारिकता मात्र रहा था, मगर इस वर्ष कोरोना के प्रतिबंधों में छूट मिलने के कारण तथा विगत वर्ष कोरोना काल में ऑनलाइन  शिवपुराण की कथा सीहोर वाले पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा वाचन किए जाने का असर इन दिनों श्री शंकर भक्तों पर विशेष रूप से पड़ा जिस कारण शिवालयों में प्रति सोमवार, प्रदोष काल आदि समय भारी भीड़ जुटती रही है यही कारण है महाशिवरात्रि पर भी महाशिवपुराण कथा का ही असर है कि भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने हेतु शिवालयों में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कतार में लगे रहकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए आम्बुआ में भी पुजारी शंकर लाल पारीख ने पूजा अर्चना तथा आरती की। समीप ग्राम अडवाड़ा, आगौनी, गुड़ा आदि स्थानों पर भी दिनभर तथा रात्रि तक शिव भक्तों की भीड़ रही। महिला मंडल द्वारा  शिव विवाह के गीत तथा भजन गाकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया गया। समीप ग्राम अडवाड़ा में श्री  अडकेश्वर महादेव मंदिर में सरपंच श्रीमती वेस्ती नारायण सिंह चौहान तथा आगौनी में विजय राठौड़ परिवार ने विशेष पूजा-अर्चना की इस अवसर पर महा प्रसादी का वितरण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.