झाबुआ। साहित्य एवम संस्कृति परिषद वनांचल का सम्मानित वार्षिक अलंकरण तुलसी अलंकरण वर्ष 2021 रतलाम शहर के राष्ट्र विख्यात मूर्धन्य साहित्य व्यक्तित्व डॉ. मुरलीधर चाँदनीवाला को प्रदान किया गया। डॉ. चाँदनीवाला का साहित्यिक लेखन बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित करता है, उनका लेखन विशेष रूप से वैदिक ऋचाओं के हिंदी नव काव्य रूपांतरण के लिए जाना जाता है जो अभिनव प्रयोग है ही साथ ही कठिन विधा भी है ।
ज्ञातव्य रहे कि साहित्य एवम संस्कृति परिषद वनांचल वर्ष में एक बार यह अलंकरण प्रदेश के किसी सम्मानित साहित्यकार को उनकी रचना धर्मिता के सूक्ष्म परीक्षण उपरांत प्रदान करती है। इसके साथ ही संस्था से एक अन्य सम्मान साहित्य साधना अलंकार भी प्रतिवर्ष किसी एक साहित्यकार को उनके वार्षिक साहित्य के मूल्यांकन के आधार पर प्रदान किया जाता है ।
