शाला प्रबंध समिति को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया

0

बुरहान बंगड़वाला@खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी के हायर सेकेंडरी स्कूल  पर शासन के निर्देशानुसार शाला प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण का प्रशिक्षण कन्या, बालक, अंग्रेजी माध्यम, प्राथमिक शाला व माध्यमिक खरडू बड़ी के एसएमसी अध्यक्ष /उपाध्यक्ष सदस्य आदि का शाला में एसएमसी की सक्रिय भागीदारी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नियमित शाला में उपस्थिति 6 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों को शाला में नामांकन नियमित शाला संचालक आदि के संबंध में श्री कैलाश चंद्र पाटीदार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। संकुल प्रभारी शंकर सिंह राठौर द्वारा एसएमसी के अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताते हुए v शासन द्वारा विद्यार्थी हित में चलाई जा रही योजनाओं आदि के बारे में समझाया गया। इसके पश्चात समस्त उपस्थित सदस्य फिल्म दिखाई गई ।अंत में शपथ दिलवाई जाकर आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया। इसमें उपस्थित बच्चों के पालको ने बताया कि स्कूल और मध्यन भोजन की पांच सदस्यों की समिति बनाई जाए ताकि शाला में बन रहे मध्यन भोजन और शिक्षकों की देखरेख की जाए।

करमसिंग डामोर ने बताया कि स्कूल में जो मध्यन भोजन बनता है वो सही ढंग से नही बनता है और नही सही ढंग से दिया जाता है। करीब 350 बच्चों में 4 से 5 किलो गोभी डाल कर सब्जी बनाई जाती है। जो सब्जी बनाई जाती है वह भी सही तरीके से नही बनाई जाती। महेश गोयल ने बताया कि मध्यन भोजन बनाने वाले कि समिति बनाई जाए जिससे इस बन रहे मध्यन भोजन की जांच की जाए इसी के साथ ही स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षकों की भी जांच की जाए। नही तो हम आगे शिकायत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.