महाशिवरात्री पर महाआरती के बाद होगा फलाहार तथा दूध के शरबत का वितरण

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार @ रायपुरिया 

नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मुख्य मार्ग रायपुरिया पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान शिव की महा आरती का आयोजन शाम साढ़े सात बजे होगा। मंदिर को लाइट से सजाया गया है। मंगलवार को महाआरती के बाद प्रसादी स्वरूप फलाहार खिचड़ी तथा दूध के शरबत का वितरण किया जाएगा। उक्त आयोजन में थाना प्रभारी तथा पुलिस थाना रायपुरिया का विशेष सहयोग रहता है साथ ही समाजसेवी जनता का भी इस आयोजन में सहयोग रहता है। आयोजन के लिए मंदिर समिति तैयारी में जुटी है। मंदिर समिति ने नगर की जनता से मंगलवार शाम साढ़े बजे महाआरती में उपस्थित होकर महा प्रसादी साबूदाने की फलाहार खिचड़ी तथा दूध के शरबत का लाभ लेने का निवेदन किया है। मंदिर से पुलिस का वर्षो पुराना नाता है, लिहाजा परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी एनएस राठौड़ तथा पूरा पुलिस स्टाफ भी महा आरती में सम्मिलित होगा। थाना प्रभारी शिवजी की आरती उतारेंगे।