निरीक्षण पर पहुंची विधायक, अधूरे काम पर नाराजगी जताई

0

बड़ी खट्टाली। ग्राम बड़ी खट्टाली में परियोजना मद से स्वीकृत वर्ष 2020 में दो अतिरिक्त कक्ष जिसकी लागत 16 लाख रुपए हैं। साथ बालक हायर सेकेंडरी में बाउंड्रीवाल जिसकी लागत 8 लाख है, दोनों कार्य परियोजना मद से वर्ष 2020 में स्वीकृत हुए थे। उक्त दोनों कार्यों का विधिवत पूजन माह जनवरी 2021 में हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य हैं कि कन्या छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष मात्र नींव भरकर खड़े हैं, जबकि हायर सेकेंडरी  की बाउंड्रीवाल भूमि पूजन के बाद आजतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जब उक्त दोनों कार्यों की जानकारी जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत को ग्राम के सक्रिय जन प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं छात्र-छात्राओं ने दी तो विधायक रावत ने तत्काल बड़ी खट्टाली पहुंचकर उक्त दोनों कार्यों का पंचायत प्रतिनिधियो के साथ अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान विधायक ने पाया कि बाउंड्रीवाल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ जबकि दो अतिरिक्त कक्ष नींव भरकर खड़े हैं। विधायक रावत ने तत्काल सहायक आयुक्त जानकी यादव एवं एसडीएम देवकी नंदन को दूरभाष पर उक्त दोनों कार्यों की जानकारी चाही। सहायक आयुक्त ने विधायक को अवगत कराया कि उक्त दोनो कार्य स्वीकृत है। जिसके टेंडर भी हुए थे। लेकिन उक्त ठेकेदार ने कार्य बंद कर दिया है, जिसे ब्लेक लिस्टेड घोषित किया जा रहा है। उक्त दोनों कार्य शीघ्र ही पुनः टेंडर लगाकर प्रारंभ किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान भारत सिंह डूड़वे , रमेश मेहता, मुलेश बघेल , मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़ , विजय मालवी, ललित राठौड़, मेहताब सिंह डूड़वे सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

अवलोकन के बाद विधायक रावत ने अचानक कन्या छात्रावास पहुंच कर कन्या छात्रावास का अवलोकन किया और छात्राओं से पूछताछ की। श्रीमती रावत ने छात्राओं से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री का नाम पूछा। छात्राओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का नाम बताया। विधायक रावत ने छात्राओं से भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रावत ने उपस्थित अधीक्षिका वनि डूड़वे से भी विभिन्न योजनाओं पर व छात्रावास की बिंदुवार जानकरिया प्राप्त की। छात्राओं से अधीक्षिका ने विधायक श्रीमती रावत को बताया कि कन्या छात्रावास में बाउंड्री वाल एवं भवन की सख़्त आवश्यकता है। साथ ही कन्या छात्रावास में सीटों में वृद्धि  की पहल की श्रीमती रावत ने समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं निराकरण का आश्वासन  दिया एवं कहा की बड़ी खट्टाली में कन्या छात्रावास में वर्तमान में मात्र 20 सीट का छात्रावास है जिसे बड़वाकर 50 सीट का छात्रावास करवा दिया जाएगा। इस हेतु शीघ्र ही आदिम जाति कल्याण मंत्री को पत्र प्रेषित करूंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.