सुनील खेड़े@जोबट
अलीराजपुर जिले के पूर्व जिला प्रचारक एवं वर्तमान में मां नर्मदा भक्त मंडल के राष्ट्रीय संयोजक श्री उपेंद्र जी होलकर इंदौर का आज जोबट में आकस्मिक निधन दिनांक 24 फरवरी 2022 प्रातः हो गया है।
बताया जा रहा है कि कल झाबुआ राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कार्यक्रम में आये थे और आज अलीराजपुर राज्यपाल के कार्यक्रम में शामिल होना था, इसी वजह से कल शाम को जोबट होटल मंगलम रात्रि विश्राम के लिए आकर रुके थे। पहली बार 1995 मे जोबट में संघ के तहसील प्रचारक बन कर आये और कई वर्षों तक स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दी उसके बाद अलीराजपुर जिला प्रचारक के रूप मे अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में भी अक्सर जिले के प्रवास पर रहते थे। अंतिम संस्कार इंदौर में किया जाएगा ।
