अवैध रेत से भरा ट्राला पलटा

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

अलीराजपुर जिले के नानपुर में नहीं थम रहा है। कल रात अवैध रूप से ले जा रहे ट्राला पलटने से ग्रामीणों के साथ घर के बाहर सो रहे पशु भी बाल बाल बचे। ग्रामीणों ने बताया कि कल रात में ग्राम फाटा के पटेल फलिया में ओवरलोड रेत से भरा डंपर पलट गया। ग्रामीणों ने बताया की वाहन चालक नशे में धुत था, जिसके कारण यह घटना हुई। नानपुर पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन को थाने पर खड़ा किया है। उक्त वाहन पर नानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से जो नीले पीले डम्फर रोजाना बेधड़क दौड़ते है। उन पर करवाई करे जब से नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया आये है लगातार अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाते हुए कारवाई कर रहे है। तीन दिन  पहले भी  तीन वाहनों को रात में अन्य जिलों में जाते हुए कारवाई की गई थी। लेकिन कुछ पुलिस थाने के आस पास अवैध कारोबारियों के होने से उन पर कोई कार्रवाई नही हो रही है, जो आज भी अपने डंपरों को बेधड़क सड़को पर दौड़ा रहे है। राहगीरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है l

विगत दिनों भी हुआ था हादसा

विगत दिनों भी रेत के डंपर की टक्कर ने जिला अधिकारी के वाहन को चकनाचूर कर दिया था। जिसमे वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों का हंगामा भी हुआ था, कल रात में फिर यह घटना हुई जिससे ग्रामीण दहशत में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.