थांदला। सीएम शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ जिसका लाइव प्रसारण नगरीय निकाय में किया गया। इसी तारतम्य में थांदला नगर परिषद ने स्थानीय माधव हाल पर शहरी हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। स्वागत भाषण में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि आज मुझे आत्मिक शांति मिल रही है और मेरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरी नगर परिषद के अबतक के सर्वाधिक 504 हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार मानते हुए आने वाले समय मे नगर के विकास में होने वाली अन्य कार्य योजनाओं का भी विस्तृत वर्णन किया।

