बीड़ी की चिंगारी से आग लगने पर मृत हुए बुजुर्ग के परिजनों को मिली दावा राशि

0

नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ

भारतीय स्टेट बैंक, राजवाड़ा चौक, झाबुआ में बैंक के रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के हितग्राही श्रीमती लीला बाई को राशि रुपये 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। कुछ माह पूर्व श्री सेवला डामोर का दुर्घटना में आग लगने से मृत्यु हो गई थी, श्री डामोर अपने घर में रात्रि में विश्राम कर रहे थे बीड़ी की चिंगारी से श्री डामोर के बिस्तर में आग लग गई थी एवं लकवा ग्रस्त होने के कारण वे किसी को बता आवाज़ भी  नहीं लगा पाए थे, धुआं देख परिजनों एवं आसपास के लोगों ने जब मकान के ऊपरी हिस्से में जाकर देखा तब तक श्री डामोर की मृत्यु हो चुकी थी,  उनके खाते में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया हुआ था। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये प्रतिवर्ष में 2 लाख का दुर्घटना बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रुपये प्रतिवर्ष मे जीवन बीमा प्रदान किया जाता हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरुण कुमार सिंह ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए  शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की गई ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। मुख्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार नागर ने ग्राहकों को उपरोक्त शासकीय योजनाओं से जुड़ने का तरीका बताया जिसमे कोई भी व्यक्ति जहा उसका बैंक खाता है उपरोक्त योजनाओं में वहा फॉर्म जमा कर पंजीयन करवा सकता है एवं संबंधित बैंक शाखा से बड़ी आसानी से बीमा राशि प्राप्त की जा सकती हैं। उपस्थित ग्राहकों में श्री सुभाष गिदवानी ने प्रधानमंत्री, शासन एवं सहयोगी बैंक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ग्राहकों के साथ शाखा के सेवा प्रबंधक मुनीन्द्र त्रिवेदी, पुनम पंवार, पंकज श्रीवास्तव, विशाल मेडा, पुनम गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की ₹200000 की दावा राशि पाकर परिजनों ने शासन के साथी बैंक का भी आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.