शिव नवरात्रि पर हो रहे है विशेष आयोजन

0

थांदला। स्थानीय रामेश्वर महादेव मंदिर पर शिव नवरात्रि 9 दिन तक होने वाले विषय आयोजनों के साथ मनाई जा रही है। 21 फरवरी से प्रारंभ शिव नवरात्रि में 21 एवं 22 फरवरी को महादेव की भस्म आरती का आयोजन मंदिर समिति एवं आयोजकों द्वारा  किया जा रहा है। 23 फरवरी को हल्दी का आयोजन किया जा रहा है। भक्त मलूक दास रामायण मंडल एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शिव नवरात्रि के दौरान भगवान महादेव का प्रतिदिन चंदन वस्त्र शृंगार, नाग चंदेश्वर श्रंगार, नरसिंह श्रंगार, घटा टोप श्रंगारn, छबीना श्रंगार, अर्धनारीश्वर श्रृंगार, मन महेश एवम मनमोहन श्रंगार 28 फरवरी तक प्रतिदिन बदल बदल कर किया जाएगा। एवं 1 मार्च को सेहरा श्रंगार किया जाएगा । 24 फरवरी को पुरुष वर्ग द्वारा संगीत का भी आयोजन किया जाएगा। दिनांक 27 फरवरी को मेहंदी 28 फरवरी को संगीत एवं 1 मार्च को रात्रि 12:00 बजे महादेव का शुभ लग्न भी संपन्न कराया जाएगा। आयोजकों द्वारा नगर के समस्त धर्मावलंबियों से निवेदन किया है कि इस आयोजन में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं एवं धर्म लाभ लेवे।

-आज भजन संध्या

श्री रामेश्वर महादेव मंदिर थांदला में 21/02/2022 भजन संध्या होगी। इसके अलावा संध्या आरती, चन्दन वस्त्र, श्रृंगार एव भस्म आरती दिव्य श्रृंगार दर्शन का आयोजन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.