जिले में उठी कृषि व कन्या कॉलेज की मांग

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय की 17 सूत्रीय विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में जिले के तीन महाविधालयो में मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को सौपा ज्ञापन। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने बताया कि जिले कि प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूल में कृषि विषय को लेकर छात्र अध्ययन करते है,लेकिन स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए कृषि महाविद्यालय नहीं होने से अन्य विषय लेकर पढ़ना पड़ता है इसलिए छात्रों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कृषि महाविद्यालय तुरंत खोला  जाए। चौहान ने आगे कहा की पीजी केवल अग्रणी महाविद्यालय में ही संचालित है विद्यार्थियों को प्रवेश लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है छात्र हित में देखते हुए जिले के सभी महाविद्यालय जोबट सोंडवा आजाद नगर को पीजी किया जाए। एवं जिला केंद्र पर कन्या महाविद्यालय खोला जाए। जिला संयोजक ओकार सिंह चौहान ने कहा की उक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला केंद्र पर चरणबद्ध विशाल प्रदर्शन करने जा रही है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेंगी। उक्त ज्ञापन में सोंडवा से भाग संयोजक सुरेश चौहान सहसंयोजक देवेन्द्र डावर,मनीषा बघेल, कीमत डावर कुलदीप रावत राकेश जमरा दिनेश जमरा ,राजू वस्केला , आज़ाद नगर से नगर मंत्री अभिषेक जोशी, अनिल बामनिया , सचिन मेडा अंतरसिंह जमरा,पंकेश भयडिया जयदीप भाबोर.संदीप भाबोर मुकेश बामनिया प्रकाश खरादिया सुरेश बामनिया, आलीराजपुर से जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, इकाई मंत्री सारिका भिंडे, नेहा अलावा, डिम्पल बामनिया, भाग संयोजक दिनेश तोमर, रमेश अवासिया, सुरपाल जमरा सहित आदि कार्यकर्ता एवं सभी महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.