5 माह बीत गए नहीं मिला अतिथि शिक्षकों को अपना मानदेय

0

आसिफ हुसैन शेख@ उदयगढ 

उदयगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओ वर्ग 1/2/3 को उनका मासिक मानदेय माह सितम्बर-2021 से आज तक भुगतान नही किये जाने से उनको नियमित शाला जाने व परिवार का भरण पोषण करने मे भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि इसी जिले के  अन्य विकास खण्डो मे समय समय पर  अतिथि शिक्षको को  मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। परन्तु उदयगढ विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी बाबुओ की न जाने कौन सी  नियम के तहत आज करीब छः माह हो चुके भुगतान नही किया गया। जबकि शासन ने अतिथि शिक्षको को माह   जनवरी 2022 तक मानदेय भुगतान के आदेश दिये जा चुके है। 

अतिथि शिक्षक शिक्षिकाऐ अधिकतर आदिवासी समाज से होकर उनका महत्वपूर्ण भगोरिया  व होली पर्व अगले माह मार्च  के दुसरे सप्ताह से प्रारम्भ होने जा रहा है। ऐसे मे अतिथि शिक्षक शिक्षिकाऐ अपना पर्व कैसे मना पाएगे। क्युकि उनको छः माह से भुगतान नही किया जा रहा है। भुगतान को लेकर आज उदयगढ मुख्यालय पर सभी अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओ ने एकत्रित होकर सामुहिक रुप से अपने मानदेय भुगतान के लिए ज्ञापन दिया तत्काल भुगतान किया जावे मागं की गई। उल्लेखनीय है कि उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय  अलिराजपुर जिले मे ही नही सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे अपने भष्ट कारनामे व गंभीर अनियमितता को लेकर काफी चर्चित व ख्याति प्राप्त है ।उसके बाद भी उदयगढ के बाबु व अधिकारी अपनी ढपली बजाने मे पीछे नही रहते और कभी वेतन के नाम तो कभी कमीशन भुगतान को लेकर कर्मचारियों को परेशान  करते रहते है। यहा पर पिछले वर्ष 16 करोड़ का शासकीय राशि का गबन काडं उजागर हुआ था जिसमे करीब 14अधिकारी व बाबुओ पर एफआईआर दर्ज होकर कार्यवाही की ग ई ।किन्तु अन्य कर्मचारीयो को यहाँ से अभीतक हटाया नही गया है।  इस खण्ड शिक्षा कार्यालय उदयगढ के समस्त स्टाफ को तत्कालीन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने हटाने के आदेश किये थे।पर उनके चले जाने के बाद आज तक पुराने बाबु व अन्य कर्मचारी यही पर जमे होकर कभी वेतन को लेकर तो कभी अन्य भुगतान को लेकर परेशान करना व कमीशन के नाम राशि वसुलना अपना पैसा बना रखा है।क्या नविन कलेक्टर राघेवन्द्र सिह इस और ध्यान देकर छोटे कर्मचारियों को न्याय दिला पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.