ग्राम पंचायत चमार वेगड़ा मे 12 लाख 85 हजार की लागत से निर्मित भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

0

विजय मालवी @ खट्टाली

बड़ी खट्टाली यहां से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चमार वेगड़ा में 12 लाख 85 हजार की लागत से नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक  सुलोचना रावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने की| इस अवसर पर विशेश अतिथि के रूप में विशाल रावत एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मेहताब सिंह डुडवे उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में नीलू ठाकुर ,रघुनंदन शर्मा,मनीश जोशी, रमेश मेहता, मुकेश राठौड़, मदन लड्ढा,ललित राठौड़,भारत सिंह डुडवे भेरूसिंह, तेनसिह,भूरू पटेल, लोगसिह,देवीसिंह, जितेंद्र, कुमावत , सहित बड़ी संख्या में ग्राम चमार वेगड़ा के ग्रामीण उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक  रावत एवं अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने ढोल धमाका से स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने आए हुए अतिथियों का पुष्पा हारो से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल रावत ने शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की एवं प्रदेश सरकार की मनसा से अवगत कराएं। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। एवं कुटीर कपिलधारा कूप का लाभ ग्रामीणों से लेने की पहल की, इस अवसर पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने खाड़ा पलिया में रोड निर्माण ग्राम चमार वेगड़ा में चनवे फलिया में एवं खाडा फलिया में नवीन डीपी लगवाने की पहल की, विधायक श्रीमती रावत ने आश्वासन दिया। कि शीघ्र ही रोड निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज रही हूं, नवीन विद्युत डीपी शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिया। विधायक श्रीमती रावत ने गर्मी को देखते हुए ग्राम चमार वेगड़ा में शीघ्र ही दो नवीन हैंडपंप खुदवाने का भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक रावत ने उपस्थित जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ग्रामीणों की समस्या को समस्याओं को हल करने के हल करने के निर्देश दिए। ग्राम चमार वेगड़ा के अनेक ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सचिव पदमसिंह की अनेक शिकायतें की वह हटाने की पहल की है। विधायक  रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। अवसर पर ग्राम पंचायत पूर्व सचिव चंद्रसिंह जमरा मेहताब सिंह एवं सचिव पदम सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन भुरू पटेल ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.