ग्रीष्म ऋतु में भी शुद्ध जल की आपूर्ति निर्बाध गति से होगी

0

थांदला। नगर के वाटर वर्क्स पर आज नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी भारतसिंह टांक, स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठौर ने आकस्मिक निरीक्षण कर जल स्टाॅक की जानकारी ली। जल वितरण प्रभारी विजय गिरी ने बताया कि नगर में जल वितरण की स्तिथि सामान्य है एवम प्रतिदिन के औसत से करीब 01 माह का शुद्ध जल संगठित कर रखा है व इसी सप्ताह से ही शिव सागर से पाइप लाइन के जरिये अति शिघ्र शुद्ध जल बैरेज तक पहुच जावेगा एवम शिव सागर से बैरेज तक कि विद्युत लाइन एवम पम्प सेट को भी पूर्ण रूपेण तैयार कर अविरल शुद्ध जल बैरेज तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। इस संदर्भ में जब हमने अध्यक्ष बंटी डामोर से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नगर के लिये एक माह का शुद्ध जल सुरक्षित है एवम जल्द ही शिव सागर से शुद्ध जल बैरेज तक पहुचने की व्यवस्था की जा रही है। पूरे वर्ष नगर के वाशिन्दों को शुद्ध जल की आपूर्ति निर्बाध गति से होगी। 

डामोर ने कहा नगर को शुद्ध जल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। श्री डामोर ने बताया कि नगर में इस समय औसतन 16लाख लीटर शुद्ध जल की खपत है एवम नगर में 02 जल वितरण के लिये विशाल टंकी है जिसमें करीबन 13 से14 लाख लीटर जल सप्लाय करने की कैपिसिटी है व शिव सागर से प्रतिदिन 12 से14 लाख लीटर शुद्ध जल बैरेज तक पहुंचने की सारी व्यवस्था के निर्देश दे दिए गए हैं। संभवतः इसी सप्ताह से बैरेज तक शुद्ध जल पहुचना प्रारंभ भी हो जावेगा में नगर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पूरे वर्ष नगर को शुद्ध जल की आपूर्ति होगी हा इस दौरान जल का अपव्यय ना करे जल ही जीवन है। निरीक्षण के दौरान परिषद के आला अधिकारी सहित यशदीप अरोरा, टिटिया भाई को निर्देशित किया कि अविलंब कार्य प्रगति की रिपोर्ट देवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.