बिजली के अभाव में मुक्तिधाम निर्माण कार्य में रूकावट

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ हथनी नदी किनारे वर्षों पुराना मुक्तिधाम है जहां पर सुविधाओं के अभाव के कारण अंतिम संस्कार में परेशानी होती रही है। पिछले वर्ष आम्बुआ प्रवास के दौरान मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  से मिलकर निर्माण कार्य हेतु राशि की मांग की जाने पर उन्होंने राशि स्वीकृत की थी तथा प्रशासन ने निर्माण कार्य प्रारंभ तो कराया परंतु बिजली के अभाव में अनेक परेशानियां आने के समाचार है।

हमारे संवाददाता को मुक्ति धाम समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने निर्माण हेतु 12 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की है कार्य प्रारंभ भी हो गया परंतु बिजली के खंभे पर लगे तारों में विद्युत प्रदाय नहीं होने से गड्ढों में आ रहा पानी मोटर से नहीं निकाला जा रहा है। साथ ही सरिए आदि काटने हेतु भी बिजली की जरूरत है मुक्तिधाम पर लगा बिजली के खंबे पर तारो में विद्युत प्रदाय नहीं हो रहा है पता चला है कि कुछ दूरी पर तार टूट गए थे जिन्हें जोड़ा नहीं गया है। समिति द्वारा 05/02/22 को एक आवेदन विद्युत विभाग को देखकर निवेदन किया गया था कि बिजली के तार जोड़ दें ताकि निर्माण कार्य में आ रही परेशानी दूर हो सके 2 हफ्ते बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है नागरिकों की मांग है कि बिजली विभाग अति शीघ्र तार जोड़कर विद्युत प्रदाय प्रारंभ करें ताकि मुक्तिधाम का कार्य समय पर तथा वर्षा पूर्व पूर्ण हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.