आरीफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर
जवरी पति नानसिंग भील निवासी ग्राम सन्दा तहसील चन्द्रशेखर आजाद नगर ने जनसुनवाई में कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर चंद्रशेखर आजाद नगर के तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर पर कार्रवाई की मांग की है। जवरीबाई ने बताया हमारी जमीन बहादुर पिता भुरका और खेलजी पिता लालू ने जोर जबरदस्ती षडयंत्र पूर्वक, विधि विरूद्ध तरीके से उनके नाम पर कर ली गई है। मेरे द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के निराकरण के लिए 3 फरवरी 22 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद नगर में आवेदन दिया गया था। निराकरण के संदर्भ में हमें बुलाया गया था। मेरे साथ मेरा पति और मेरा बेटा भी तहसील कार्यालय गये थे। परिसर में बहादुर पिता और खेलजी भुरका लालू भी पहुंच गए और हमे धमकाने लगे और कहने लगे कि तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते हो तुम्हारी जमीन हमने अपने नाम चढा लिया है।
