रात के अंधेरे में गाय काट रहे थे, मौके पर पहुची पुलिस

0

अर्पित चौपडा @ खवासा

खवासा चौकी अन्तर्गत ग्राम मादलदा में गाय काटने का मामला आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाय का मांस, चमड़ा, गाय के थन, कान आदि जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। मादलदा स्थित केशर मशीन पर चौकीदार का काम करने वाले कांतिलाल पिता मालिया भूरिया और कवडा भूरिया क्रेशर मशीन पर जा रहे थे। रास्ते से गुजरने के दौरान उदा पिता सप्पू के खेत में मोबाइल और टार्च की लाइट दिखाई दी और कुछ लोगों के बात करने की आवाज सुनाई दी। इस पर कांतिलाल और कवडा ने झाड़ियों के पीछे से देखा तो पाऊस उर्फ मुन्ना पिता प्रेमा भूरिया और कालू पिता मानसिंह भूरिया चाकू और दराते से गाय को काट रहे थे। इस दौरान करीब 10 अन्य लोग भी वहाँ मौजूद थे जिन्हें वो अंधेरे के कारण पहचान नहीं पाया। इसके बाद कवडा को वही निगरानी के लिए झाड़ियों के पीछे खड़ा कर कांतिलाल पुलिस चौकी पर पहुँचा और सूचना दी। सूचना मिलने पर खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा, सहायक उप निरीक्षक केके तिवारी, आरक्षक भूरसिंह मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गए। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से गाय के थन, चमड़ा, कटे हुए कान, चाकू, दराता, गौमांस आदि जब्त किए है। खवासा चौकी के सहायक उप निरीक्षक केके तिवारी ने बताया कि फरियादी कांतिलाल पिता मालिया भूरिया की सूचना पाऊस उर्फ मुन्ना पिता प्रेमा भूरिया और कालू पिता मानसिंह भूरिया सहित अन्य के खिलाफ मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4,5,9 के तहत अपराध क्रमांक 101/2022 दर्ज कर लिया है। आगे विवेचना जारी है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.