नानपुर से जितेंद्र वाणी
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल रात में खण्डवा बड़ोदा रोड जामोद पेट्रोल पंप के आगे हंड्रेड डायल और स्कॉर्पियो की भिड़ंत दोनों वाहन है पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे बारात से खट्टाली आ रही स्कार्पियो व नानपुर थाने की हंड्रेड डायल की भिड़ंत हो गई।
