आई माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन निकाली नगर में विशाल शोभा यात्रा

0

 जितेन्द्र राठौड़@झकनावदा 

10 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाली पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन 13 फरवरी को वेराई माताजी चौक इंदिरा कॉलोनी से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 8 घुड़सवार हाथ में ध्वज लेकर लहराते हुए नजर आए। वही शोभायात्रा में प्रसिद्ध डीजे, राजस्थान की सुप्रसिद्ध गैर रहे आकर्षण का केंद्र एवं साथ ही विशाल शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष अपनी-अपनी पारंपरिक वेशभूषा मैं नाचते झूमते नजर आए। शोभा यात्रा में
मुख्य अतिथि के रूप में पीरोंसा गोपाल सिंह परमार पिराना सीरवी समाज वडेर बिठुडा (राजस्थान), विशेष अतिथि महंत 1008 योगेश महाराज (बालीपुर धाम),जति भग्गा बाबजी (आई पंथ नारलाई) भंवर महाराज (नारलाई धाम आई माताजी मंदिर पुजारी) राजारामजी महाराज पुजारी मुख्य बडेर अहमदाबाद,महंत रामेश्वर गिरी महाराज (श्रगेश्वर धाम झकनावदा), रामलाल सेंचा (गांधीधाम)उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष, केसर सिंह हामड़ (अध्यक्ष) ओमकारेश्वर ट्रस्ट, बाबूलाल चौधरी धूलेट परगना अध्यक्ष सीरवी समाज, कैलाश मुकाती (वीआईपी) मध्य प्रदेश अध्यक्ष सीरवी महासभा, ओम प्रकाश चोयल (रूपगढ़) झाबुआ जिला अध्यक्ष सीरवी महासभा उपस्थित रहे।
उक्त विशाल शोभायात्रा में चल रहे समस्त भक्तों का नगर के प्रमुख चौराहों पर राजनीतिक सामाजिक एवं व्यापारीयों के द्वारा मंच लगाकर पुष्प वर्षा, ठंडाई, दूध, स्वल्पाहार,रसना पिलाकर स्वागत किया।
*शोभायात्रा में यह रहा आकर्षण का केंद्र*
उक्त शोभायात्रा में 8 घुड़सवार, पांच रथ, करीब 7 गांव के अलग-अलग डांडिया नृत्य करने वाली टीम, छायावाद की प्रसिद्ध नृत्य टीम, गुमानपुरा पेटलावद के युवाओं द्वारा डांडिया नृत्य के साथ नगर के युवक-युवतियों ने नृत्य कर भव्य शोभायात्रा की आगवानी कीl
*यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित*
नगर के विशाल शोभायात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,पूर्व विधायक निर्मला भूरिया,सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल,झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वाल सिंह मेड़ा अपने राजनेतिक दलो के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं क्षत्रिय सीरवी समाज के धर्म गुरुओं का आशीर्वाद लिया।
*जगह जगह की शोभायात्रा का स्वागत*
शोभा यात्रा इंदिरा कॉलोनी से शांतिलाल सोलंकी के निवास शुरू हुई बात इंदिरा कॉलोनी होते हुए निकली। जहां मुस्लिम समाज के द्वारा श्री आई माता की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत झकनावदा पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में स्वागत किया गया उसके बाद, क्षत्रिय राठौर समाजिक झकनावदा, माली समाज झकनावदा,अग्रवाल परिवार, प्रजापत समाज, अखिल भारतीय सीरवी महासभा युवा परिषद पेटलावद, श्री राम ग्रुप (जैन ग्रुप) झकनावदा, ब्राह्मण समाज,मनोहर सिंह सेमलिया परिवार,सोनी परिवार,सकल जैन श्री संघ माली समाज एवं क्षत्रिय सीरवी समाज आदि ने शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत करवाया। किसी ने पेयजल पीलवाया तो किसी ने ड्राई फूड, किसी ने केसर का दूध, वह किसी ने फल फ्रूट वितरण किए।
*14 फरवरी को इनकी होगी प्रतिष्ठा*
क्षत्रिय सीरवी समाज की कुलदेवी श्री आई माताजी, मां जगदंबा, गणेश जी,हनुमानजी,लक्ष्मी जी,सरस्वती माता जी की प्रतिमाओं की होगी प्राण प्रतिष्ठा।
*यह दिया संदेश*
क्षत्रिय सीरवी समाज के गुरु श्री गोपाल जी महाराज ने समाज जनों को संदेश देते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद आप सभी समाज जन पूर्ण लगन के साथ श्री आई माता जी की सेवा पूजा करें कुलदेवी आप सभी के भंडार भरे गी और खूब कृपा बरसेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.