पोषण, स्तनपान एवं बच्चों के आहार सही संबंधी प्रशिक्षण

0

झाबुआ। दिनांक 11/02/2022 को पोषण पुनर्वास केंद्र मेघनगर में NRC मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम चतुर्वेदी  जिला चिकित्सालय झाबुआ द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया गया। NRC में भर्ती बच्चो की माताओं को बच्चों के आहार संबधी, छः महीने से छोटे बच्चो को स्तनपान संबधी और पोषण पुनर्वास केंद्र से छुट्टी उपरांत फॉलोअप के बारे में विस्तार से परामर्श दिया गया,ल। कई बार पोषण पुनर्वास केंद्र से जाने के बाद सही जानकारी ना होने के अभाव में पालक द्वारा बच्चों को सही समय पर टीके ना लगवाना, सही आहार न देना, स्वास्थ्य संबंधी उपायों में लापरवाही बरतने जैसी गलती  की जाती है, जिसके कारण बच्चे को उम्र बढ़ने पर कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी गलतियां ना हो, सही समय पर बच्चों का सही टीकाकरण हो, उन्हें सही आहार मिले एवं उनकी सही देखभाल हो.. ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी डॉक्टर चतुर्वेदी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती महिलाओं को दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.