झाबुआ चौराहे पर पंचायत ने डाली चूने की लाइन

0

लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया 

लंबे समय से यातायात अव्यवस्था झेल रहा झाबुआ चौराहा अब जिम्मेदारो की आंखों में आया है। दरअसल झाबुआ चौराहे से लगे जामली मार्ग के मोड़ तथा चौराहे के आस पास लगने वाले अस्थाई ठेले तथा सड़क पर रखे रहने वाले वाहनों से थोड़ी थोड़ी देर पर झाबुआ चौराहे के मुख्य मार्ग पर जाम लग  जाता है। जिसको लेकर थाना प्रभारी एनएस राठौड़ के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत के सचिव तोलसिंह निनामा, सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी तथा पंचायत कर्मियों ने इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। पंचायत ने सफेद चूने की लाइन डाल दी है इससे बाहर खड़े रहने वाले वाहन तथा अस्थाई दुकानदारो पर अब कार्रवाही होगी। ग्राम का झाबुआ चौराहा रायपुरिया की शान है यहां किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा अस्थाई दुकानदार भी अपनी रोजी रोटी चला सके। इस तरह के स्थाई प्रयास करके यहां स्थाई समाधान निकालने की भी दरकार है, क्योंकि चूने से डाली जाने वाली सफेद लाइन ज्यादा दिनों तक नही रहने वाली और इससे स्थाई समाधान भी नही निकलने वाला, लेकिन स्थाई समाधान होने तक फिलहाल इस अस्थाई डाली गई चूने की लाइन वाली व्यवस्था में ग्रामीणों अस्थाई दुकानदारो तथा वाहन चालकों को भी सहयोग करना होगा तभी पंचायत तथा पुलिस के निर्देश का असर होगा ग्रामीण तथा दुकानदारो वाहन चालकों को भी अपनी जिम्मेदारीया समझना होगी। पुलिस के इस निर्देश और पंचायत की इस कार्रवाही की स्थानीय ग्रामीण सराहना कर रहे है, तथा सहयोग की बात भी कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.