युवा वेलनेस पॉजिटिव लाइफस्टाइल और फिट इंडिया में युवाओं के प्रशिक्षण का समापन

0

झाबुआ। नेहरू युवा केंद्र, झाबुआ  के तत्वावधान में  व आजाद यूथ युवा मंडल  के संयुक्त प्रयोजन में फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रामा विकासखंड के  ग्राम रोटला में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक श्री मुकेश मावी  एवं योग प्रशिक्षक श्री देवीसिंह नलवाया ने युवाओं को शारीरिक रूप से नही बल्कि मानसिक रूप से भी फिट रहने का  आव्हान किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, अतिथियों ने कहा कि  जबतक हम मानसिक रूप से व शारीरिक रूप से फीट व स्वस्थ नहीं होंगे , अपने  लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे| देवीसिंह नलवाया जी ने अपने उद्बोधन में कहा युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए| इसके अलावा युवाओं को बताया गया कि धूम्रपान  करने से क्या दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पडता है| उन्होंने युवाओं को पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा  शारीरिक मानसिक रूप से किस प्रकार  स्वास्थ्य रहे| । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मुकेश मावी, श्री मुकेश चौहान,श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती करमां हटीला, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक बरिया,आजाद युवा मंडल सदस्य एवं अनेक युवा उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारमसिंह राठौर द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.