मेवाड़ा कलाल समाज कल्याण न्यास की मीटिंग संपन्न

0

डेस्क @ झाबुआ

मेवाड़ा कलाल समाज कल्याण न्यास की आवश्यक मीटिंग दिनांक 09-02-2022 को समाज के मांगलिक भवन ग्राम मींडल झाबुआ पर न्यास अध्यक्ष श्री शांतिलालजी पडियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
ट्रस्ट के सचिव जीवनलालजी पडियार और समाज के उपाध्यक्ष देवकुमार पडियार ने बताया की निर्माणाधिन मांगलिक भवन का कार्य लग-भग पूर्ण हो चुका है । मीटिंग का मुख्य एजेंडा- मांगलिक भवन को सुचारु रूप से संचालित करने हेतू नियमावली एवं विभिन्न कार्यक्रमो के तहत मांगलिक भवन का किराया तय किया एवं संचालन समिति में 9 लोगों को मनोनीत किया गया ।उसमे ट्रस्ट के सचिव जीवनलालजी पडियार समाज के सचिव ऐजनलालजी भानपुरिया ट्रस्ट एवं समाज के अध्यक्ष क्रमशः श्री शांतिलाल जी पडियार एवं श्री दाड़मचंदजी लोदावरा के साथ 9 सदस्यो में श्री प्रकाशचंद जी पडियार, श्री शंकरलाल जी भटेवरा, श्री मनोज जी भानपुरिया, श्री अशोक जी चौहान, श्री भूपेंद्र जी भानपुरिया, श्री खनिज जी बसेर एवं श्री दिनेश जी पडियार, श्री राहुलजी भानपुरिया, श्री देवकुमार पडियार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । अन्य अजेंडा- में निर्माण कार्य में देनदारी एवं घोषणा कर्ताओ से लेनदारी पर भी विचार विमर्श किया गया ।
◆ मांगलिक भवन के किराए में समाजबंधुओं हेतु निम्न दरे तय की गई 51,000 रुपए (2 दिन हेतु)
20 कमरे, 2 हॉल, किचन शेड, एवं ग्राउंड इत्यादि सम्मिलित है।
◆ सफाई शुल्क इस तय राशि के अलावा- 5000 एवं लाइट बिल रीडिंग अनुसार अलग से देना तय किया गया।
◆ उपरोक्त सभी व्यवस्था- 1 दिवस हेतु- (31,000) में देना तय किया गया।
◆ ग्राउंड फ्लोर: 2 हॉल , 2 कमरे एवं किचन शेड की व्यवस्था- 1 दिवस हेतु (15,000) में देना तय किया गया एवं साथ ही समाजगण में हुई शोक निवारण कार्यक्रम हेतु बुकिंग का प्रावधान मात्र 11000 में ग्राउंड फ्लोर की सुविधा दी जाएगी । अन्य समाज हेतु उपरोक्त सुविधानुसार क्रमश 81000/-, 51000/- 15000/- रहेगी। शोक कार्यक्रम हेतु राशि 11000/= मात्र समाज तक ही सीमित रहेगी। मीटिंग के दौरान श्री मनोहर जी भटेवरा के प्रस्ताव पर किचन में उपयोग हेतु बर्तन के लिए उपस्थित जनो के बीच मे उन्ही के आह्वान पर घोषणाएं की गई । बर्तनों की कीमत लिस्ट अनुसार लगभग 1 लाख 50 हजार का इस्टीमेट बना जिसमे प्रथम घोषणा कर मनोहर लाल जी भटेवरा ने रुपये 11000 नगद प्रदान किये तद उपरांत श्री खनिज जी बसेर द्वारा 3 बड़े तपेले ढक्कन सहित अपनी ओर से देने की घोषणा की एवं श्री दिनेशजी भानपुरिया द्वारा 5 सिंगल/डबल भट्टी देने की घोषणा की घोषणाएं अभी जारी है, भवन के सामाजिक लोकार्पण समारोह हेतु समाज के अध्यक्ष महोदय श्री दाड़म चंद जी अपने पार्षद गणो एवं वरिष्ठ गणो से चर्चा कर समारोह के स्वरूप ओर उसपर होने वाले खर्च का तय कर निर्देशित करेंगें । बैठक में ट्रस्टी गणो एवं वरिष्ठ गणो में श्री मनोहर जी भटेवरा अध्यक्ष नगर पालिका पेटलावद, श्री दाड़मचंद जी लोदावरा, श्री शांतिलाल जी पडियार श्री चंदूलाल जी पडियार, श्री निहालचंद जी पडियार, श्री प्रकाश चंद जी पडियार, श्री शंकरलाल जी भटेवरा, श्री श्री गोपाल कृष्ण जी चौहान, श्री आनंदीलाल जी भानपुरिया, श्री दिनेश जी भानपुरिया, श्री नंदलाल जी चौहान, श्री गिरधारी लाल जी भटेवरा, श्री मनोज जी भानपुरिया, श्री खनिज जी बसेर, श्री दिनेश जी पडियार, श्री अशोक जी चौहान, श्री भूपेंद्र जी भानपुरीया, श्री धन्नालाल जी बसेर, श्री देवकुमार पडियार, श्री राजू भाई चौहान, श्री हितेश जी बसेर, प्रकाश जी (बावड़ी वाले) श्री संजय भटेवरा रानापुर आदि और भी कई सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.