झाबुआ। जिले में अवैध रूप से हो रहे शराब परिवहन पर रोके लगाने के लिए जिले के जयस संगठन ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि झाबुआ जिला आदिवासी बहुल जिला है और यहां पर शराब की दुकानों के अलावा शराब ठेकेदारों द्वारा शराब अवैध रूप से भी जिले में अनेक स्थानों पर भेजी जा रही है। साथ ही अवैध बिक्री भी की जा रही है जिस पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन में इस संगठन ने इस जिले में शराब बंदी की भी मांग की है। क्योंकि शराब से इस आदिवासी जिले में लोगो की आर्थिक स्थिति एवं बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।