चोरो के बुलंद होसलों से पिटोल के नागरिको में दहाशत
चांदी के जेवरात समेत चोर ले गए साढे़ चार का लाख का माल
झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट
शुक्रवार रात पिटोल मे चांदी एवं कपडे़ के व्यापारी नजमुदीन पिता यूसुुफ अली के यहां रात्रि को दुकान की छत पर पतरे तोड़कर अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया जबकि नजमुदीन सेठ की दुकान बाजार के बीचोबीच है। फिर भी चोरो के होसले इतने बुलंद है की कुछ समय पूर्व भाजपा नेता एवं चांदी व्यापारी जगदीश बडदवाल के यहां पीछे के रास्ते घर मे घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसी तर्ज पर आज रात्रि को पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चांदी के जेवरात जिनकी लागत 4 लाख 20 हजार, 25 हजार नकदी एवं कुछ कपडे़े भी चोर ले गये। घटना का पता तब चला जब सुबह नजमुदीन सेठ दाहोद से पिटोल आकर अपनी दुकान खोली तब उन्हें कांच की वरजीया खाली एवं अस्त व्यस्त मिली ओर उपर देखने पर पतरे उखडे़ दिखे जब जाकर मामला समझ मे आया जैसे ही चोरी की घटना गांव मे मालूम पडी पूरे गांव के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस चोकी प्रभारी अशफाक खान भी अपने पूरे स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहंुचे एवं अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जिसके पश्चात मोके पर झाबुआ एसडीओपी परिहार एवं फिंगर एक्सपर्ट एएफएसएल टीम डाॅग स्क्वाड, के साथ पिटोल आये जिसमे डाॅग गांव से दो किलोमीटर दूर मंडली रोड चकवासी नाले तक गया।
चोर पुलिस को दे रहे लगातार चैलेंज- पिछली चार पांच चोरियों की घटना की गुत्थी सुलझी ही नही थी फिर बीच बाजार मे चोरी इतनी बडी वारदात को सफलता पूर्वक अंजाम के साथ चुनोती दे गयें। क्यांेकी अभी तक पिटोल मे बाईक चोरी, सिंचाई इन्जन चोरी, टायर चोरी, जैसी छोटी छोटी चोरीयों का पता भी अभी तक पुलिस नही लगा पायी है जिसके चलते आज फिर चोरो ने पुलिस को चुनांेती दे डाली।
गांव मेे हुआ दहशत का माहोल- आये दिन होने वाली इन चोरियों के कारण एवं पुलिस बल कम होने के कारण आज फिर गांव मे असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी अब ग्रामीण कहने लगे है अपनी सुरक्षा स्वंय करेंगे। परन्तु लाचारी है यहा अपराधि हथियार लेकर आते है। एवं गांव के ग्रामीण बिना हथियार के होते है। अब पुलिस अधिक्षक से आशा है कि गुजरात एवं मध्यप्रदेश के अपराधी मिलकर घटना को अंजाम देते है। इसलिए पिटोल के नागरिकों ने पुलिस बल बढ़ाने की मांग की है। साथ ही पुलिस चोकी पर रिर्पोट कराई गयी फरियादी नजमुदीन के पुत्र हुसैनी द्वारा पुलिस चोकी पर अपराध क्रमांक 2/16 एवं आईपीसी की धारा 457,380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिटोल की चोरी की घटना मे हम अतिशीघ्र ही चोरो को पकड़ने का प्रयास करंsगे। – एसआर परिहार, एसडीओपी झाबुआ