दुकानों पर चोरी करने वाले दो बालिक और चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

0

आलीराजपुर ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि थाना आलीराजपुर क्षैत्रान्‍तर्गत कस्‍बा आलीराजपुर में जयप्रकाश पिता मीठालाल की रेडिमेट कपडे की दुकान से 31 जनवरी 2022 की शाम बाईक पर 2 अज्ञात बदमाश आये व पीछे बैठे हुये बदमाश ने दुकान के बाहर डमी पर से ब्‍लेक जींस खींचकर निकाल ली। पश्‍चात अन्‍य दुकान पर से भी एक टी शर्ट निकाल कर भाग गए। फरियादी जयप्रकाश की सूचना पर थाना आलीराजपुर में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक सिंह के द्वारा कस्‍बें में इस हुई इस प्रकार की चोरी को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी अलीराजपुर को अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सख्‍त एवं स्‍पष्‍ट निर्देश देते हुये चोरी के आरोपीगणों की धरपकड हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पश्‍चात थाना प्रभारी आलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्‍थ टीम के द्वारा अज्ञात बदमाशों की पतारसी के लिए घटना दिनांक से ही लगातार गंभीरता से प्रयास किए गए। जिसके परिणामस्‍वरूप ही 1 आरोपी की जानकारी प्राप्‍त हुई। जिससे गंभीरता एवं सख्‍ती से पुलिस के द्वारा पूछताछ करते उसके द्वारा उसके अन्‍य तीन साथियों के साथ मिलकर उक्‍त घटना को अंजाम देना स्‍वीकार किया गया। उक्‍त आरोपी के द्वारा किए गए खुलासे पर से अन्‍य तीन आरोपीगणों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसमें आरोपी सुनील पिता सुरसिंह तोमर (19) निवासी लखनकोट एवं मोहन पिता करम सिंह भिंडे भिलाला (18) साल निवासी घोघसा तथा 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल एवं घटना में प्रयुक्‍त 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।  उक्‍त घटना के आरोपिगणों को गिरफ्तार करने में आलीराजपुर पुलिस टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले व उनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में सउनि कालूसिंह अलावा, प्रधान आरक्षक सुनील डुडवे, आरक्षक  सुनील सिसोदिया, आरक्षक  लालू मंडलोई, आरक्षक  गंगा एवं आरक्षक नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.