राजू भाई की स्मृति में आज होगा भजन संध्या का आयोजन

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

राठौड़ समाज के तात्कालीन अध्यक्ष, समाजसेवी, धर्मपरायण को समर्पित राजेन्द्र नारायण जी राठौड़ (राजू भाई) की प्रथम पुणयतिथि पर आज होंगे अनेक आयोजन। नानपुर सहित आसपास के क्षेत्र में अपने कार्य आचरण को लेकर  पहचाने जाने वाले राजू भाई के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस 31जनवरी सोमवार को विशाल भजन संध्या व श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ स्मृति व्याख्यान का आयोजन रात्रि 8 बजे से स्थानीय मालीजी की बाड़ी में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर बालीपुर धाम से श्री श्री 1008संत श्री योगेश जी महाराज का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह, शुभम तारे व मेघा परसाई के साथ पूरी भजन मंडली अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम के पूर्व आयोजन स्थल पर मंच व बैठक सहित आगुंतकों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। महिलाओं व पुरुषों की पृथक बैठक व्यवस्था के साथ भक्त जनों के लिए चाय पानी की व्यवस्था भी की गई है। गुरवाडा राठौड़ परिवार सहित कालिका मन्दिर भागवत कथा समिति, गोपाल गोशाला भागवत समिति, राम मन्दिर भागवत समिति, राठौड़ समाज भागवत समिति, साईं सेवा समिति, शिव भक्त मंडल, गुरु भक्त मंडल, श्री राम मित्र मंडल, क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक मंडल, महिला मंडल, राठौड़ समाज नानपुर आदि संगठन, समाज व संस्थाओं ने सभी से अपील की है आज शाम आयोजित विशाल भजन संध्या में सपरिवार सम्मिलित होने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.