एक कर्मचारी खनिज विभाग पर भारी

0

 भूपेंद्र सिंह नायक @ पिटोल

पिटोल बॉर्डर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर एक साथ कई विभाग संचालित होते हैं जिसमें परिवहन विभाग फॉरेस्ट विभाग खनिज विभाग तोल कांटा कंपनी अलसा मैक्स मेंटिनेस सर्विसेज लिमिटेड आदि विभाग संचालित हो रहे हैं| जिसमें इन विभागों में सरकारी कर्मचारी कार्य करते हैं परंतु वहां खनिज विभाग में कार्यरत कर्मचारी जफर बेग द्वारा बिना विभाग की अनुमति के रात दिन के लिए अलग-अलग दो प्राइवेट कर्मचारी रखकर वह भी विगत कई दिनों से पिटोल ऑफिस में नहीं आता है| खनिज विभाग का पूरा काम काज व उनके रखे संप्रदाय विशेष के कर्मचारी संभाल रहे हैं | इससे यह प्रतीत होता है कि झाबुआ जिला खनिज विभाग अपने कर्मचारी के आगे नतमस्तक दबी जबान में अन्य विभाग के कर्मचारी भी कहते हैं कि यह जो प्राइवेट कर्मचारी हैं यह उनसे भी अभद्रता एवं धौंस दपट करते हैं|

आखिर क्यों नहीं हटाया जाता यहां से जफर बैग को

सन 2014 से पदस्थ पिटोल चेक पोस्ट पर जफर बेग की कई बार विभाग को उच्च स्तर तक शिकायत होने के बाद भी उसे पिटोल चेक पोस्ट से हटाया नहीं जाता| अगर कुछ समय के लिए हटा भी देते हैं तो कुछ दिनों बाद उसे वापस पिटोल चेक पोस्ट पर पदस्थ कर दिया जाता है | विचारनीय प्रश्न यह है कि विभाग की क्या मजबूरी है ऐसे व्यक्ति को के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती और उन्हें बार-बार इसी चौक पोस्ट पर वापस भेज दिया जाता है|

नहीं के बराबर देता है विभाग को राजस्व अवैध वसूली का पूरा राजस्व रखता है अपनी जेब में

2014 से 2022 तक खनिज विभाग पिटोल चेक पोस्ट पर जफर बेग द्वारा कभी लोकल लोगों को प्राइवेट कर्मचारी रूप में रखता था और उनसे वसूली अवैध वसूली करवाता था | अभी लोकल लोगों को हटाकर दाहोद के गुजरात से 2 लोगों को रात दिन अलग-अलग उनसे अवैध वसूली करा रहा है| वही खनिज विभाग को गाड़ियों से ली गई पेनल्टी के रूप में राजस्व तो कम ही देता है परंतु अवैध वसूली कर अपनी जेब गर्म कर रहा है जो कर्मचारी प्राइवेट लोगों को वहीं से अवैध वसूली कर तनखा दे रहा है तो तो शासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहा है | अगर खनिज विभाग द्वारा कोई झाबुआ से विभागीय सरकारी कर्मचारी को भेजते हैं तो उनसे अभद्र व्यवहार एवं रोजाना लड़ाई झगड़े कर उन्हें भगा देता है|

ट्रक ड्राइवरों को करता है बहुत परेशान

टाइल्स सीमेंट के पाइप और अन्य प्रकार की मिट्टी के बने सामानों पर टैक्स नहीं लगता है | उन गाड़ियों के ड्राइवर से भी जफर बेग द्वारा अवैध वसूली की जाती है पूरे आरटीओ कैंपस में इन गाड़ियों को ढूंढने के लिए मोटरसाइकिल से घूमता रहता है एवं आरटीओ के मध्य प्रदेश में जाने वाले गेट पर जाकर ड्राइवरों को डरा धमका कर अवैध वसूली करता है|

सीएम हेल्पलाइन में भी हो चुकी है शिकायत

अभी हाल ही में कुछ समय पूर्व पेट्रोल के बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित नेशनल पेट्रोल पंप पर संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी तब से ही पिटोल के लोग संप्रदाय विशेष के लोगों से आम जनता में भयभीत का वातावरण है | वही गुजरात से लाकर संप्रदाय विशेष के लोगों को खनिज विभाग में काम कराने का विरोध वहां के लोगों द्वारा सीएम मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी की थी तब जिला खनिज अधिकारी द्वारा पिटोल चेक पोस्ट पर आकर सांत्वना देकर कहा था कि अब यह प्राइवेट कर्मचारियों को नहीं लाएगा परंतु अभी भी वहां प्राइवेट कर्मचारी कार्य कर रहे हैं| इसका मतलब साफ है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है कि खनिज विभाग जफर बेग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है|

जिम्मेदार बोले

आपने मुझे अभी से अवगत कराया है कि वहां पर प्राइवेट कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं मैं अपने विभाग के कर्मचारियों को भेज कर दिखवाता हूं|-चौहान जिला खनिज अधिकारी झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.